UP- SDM के नेतृत्व में पुलिस ने की जुए के अड्डे पर छपेमारी, दो जुआरी गिरफ्तार अन्य फरार

4 1 29
Read Time5 Minute, 17 Second

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर दो जुआरियों को पकड़ा और कुछ फरार हो गए.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि SDM को लंबे समय से इसकी शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद यह एक्शन लिया गया.

सुहवल थाना इलाके ढढनी गांव में बने अमृत सरोवर के पास एक मकान में जुआ खेलने की शिकायतेंएसडीएम को मिल रहीं थी. जिसके बाद योजना बनाकर यह छापेमारी की गई. पुलिस को देख कमरे में जुआ खेल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सभी जुआरी इधर-उधर भागने लगे.

जुए के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी

पुलिस ने भी दौड़ लगाकर दो जुआरियों को पकड़ लिया. इनके पास से ताश के पत्तों के साथ मोबाइल फोन और काफी रुपये भी मिले. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस छापेमारी से उन्होंने काफी राहत की सांस ली है. उम्मीद कर रहे हैं कि अब यहां जुआ खेलने की हिम्मत कोई नहीं करेगा.

मौके से पुलिस ने दो जुआरियों को किया अरेस्ट

Advertisement

एसडीएम अभिषेक राय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा जुए का धंधा चलाया जा रहा है. हमने सुहवल थाना निरीक्षक व राजस्व टीम संग मौके पर पहुंचकर छापा मारा. मौके से सिर्फ दो लोग ही पकड़े गए,अन्य भाग निकले. ग्रामीणों ने जुआ खेलने की शिकायत की थी कि यहां काफी समय से जुआ का खेल चल रहा है.

Live TV

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

LIVE: खाली कुर्सियों के सामने अकेले बैठी रहीं CM ममता, दो घंटे इंतजार के बाद भी बातचीत करने नहीं आए डॉक्टर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now